A high-powered committee of the Vishwa Hindu Parishad (VHP), Santh Samithi, will meet in the national capital on October 5. A major decision is expected to be taken by this committee of 36 saints on the day. The committee is likely to chalk out a future action plan for the construction of Ram Mandir temple at the disputed site in Ayodhya. <br /><br />अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक बार फिर से आंदोलन शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में 5 अक्टूबर को एक बैठक का आयोजन कर सकती है। इस बैठक में देशभर के 36 प्रमुख संतों को आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि संतों की समिति 5 अक्टूबर को मंदिर निर्माण के आंदोलन के लिए कार सेवा का एलान कर सकती है।